वित्त मंत्री का अंतरिम बजट में ऐलान, मिडिल क्लास को घर देगी मोदी सरकार

0

Budget For Middle Class: देश में जब भी सरकारें बजट पेश करती हैं मिडिल क्लास हमेशा कुछ होने होने की उम्मीद लगाए रहता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करते हुए मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार माध्यम वर्ग को अपने लिए घर बनाने या खरीदने के लिए एक योजना लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार तरक्की की इस यात्रा में सभी को शामिल करने के लिए योजनाएं बना रही हैं.

महिलाओं को आवास योजना में 70 फीसदी घर

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं. पीएम संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ हुआ है. 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन और लखपति दीदी योजना का भी उन्होंने जिक्र किया. आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा. उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग प्लान और 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल देने की सरकार की स्कीम को गेमचेंजर बताया.

ये भी पढ़ें:- Rashmika Mandanna ने बॉयफ्रेंड Vijay Deverakonda को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली- वो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर

मिडिल क्लास को घर से लेकर बिजली तक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक नीति बनाएगी. आर्थिक नीतियों को लागू करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सोलर सिस्टम के जरिए मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे हर महीने लगभग 300 युनिट बिजली पैसा की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें:- अंतरिम बजट में कृषि क्षेत्र का रखा गया ध्यान, किसानों के लिए हुईं कई घोषणाएं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.