Budget 2024: सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है पिछले दिनों मामूली गिरावट के बाद अब फिर एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। सोने की ऊंची कीमतों ने मांग को प्रभावित किया है और लोग खरीदारी टाल रहे हैं। इस बीच, बजट में सोने पर सीमा शुल्क को कम करने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में राहत मिलने की संभावना है।
इस हफ्ते सोना अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीब 2 फ़ीसदी महंगा हो गया है। शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 2,411 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो एक महीने में उसका सबसे ऊंचा स्तर है घरेलू बाजार में भी यही ट्रेंड रहा और शुक्रवार को एमसीएक्स पर अगस्त की एक्सपायरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 73,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
63,870 रुपये से 73,000 रुपये तोला हुआ सोना
इस साल की शुरुआत में 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकने वाला सोना अब 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया है इसका मतलब है कि इस साल की शुरुआत से ही सोना करीब 15 प्रतिशत महंगा हो चुका है। इसका सीधा असर मांग पर पड़ रहा है इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में देश में सोने की मांग सालाना आधार पर 15 प्रतिशत तक गिर गई। कीमतें बढ़ने की वजह से लोग सोना खरीदने में कतरा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस साल शादी के मुहूर्त कम होने की वजह से भी जुलाई में सोने के आभूषणों की मांग में तेजी नहीं आ पाई है।
ज्वेलरी इंडस्ट्री ने रखी बजट से ये डिमांड
बाजार में सोने की मांग टूटने से ज्वेलरी इंडस्ट्री परेशान है और सरकार से बजट में हस्तक्षेप करने की मांग कर रही है ज्वेलरी इंडस्ट्री की डिमांड है कि सरकार सोने पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दे। वहीं, इंडस्ट्री में कुछ लोग ड्यूटी को घटाकर 4 फीसदी तक करने की मांग कर रहे हैं। एक रिपोर्ट में GJEPC (Gem & Jewellery Export Promotion Council) के हवाले से गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने की मांग रखी गई है।
ये भी पढ़ें- Radhika Merchant Vidai Look: नई अंबानी बहू का अप्सराओं वाला अंदाज! सच्चा सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।