बसपा ने MP Danish Ali को पार्टी से किया निलंबित, कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियां बनी सस्पेंशन की वजह!

0

BSP Suspends MP Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली (Danish Ali) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया. संसद में जिस तरह से दानिश अली कांग्रेस के साथ खड़े दिखे, उससे साफ है कि कार्रवाई की यही सबसे बड़ी वजह बन गई है. बसपा (BSP Suspends MP Danish Ali) ने कई बार सांसद को हिदायत दी थी और कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ है, बावजूद इसके अली लगातार कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फिलहाल उन्हें हटाए जाने का यही सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है.

राहुल गांधी से मिले थे दानिश अली

बता दें कि कुछ समय पहले बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान से सियासत गरमा गई थी. जिस पर बिधूड़ी की चौतरफा आलोचना हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सितंबर में दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी थे. राहुल से मिलकर दानिश भी इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि उनकी बातों से मुझे राहत महसूस हुई और अच्छा महसूस हुआ.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Kashvee Gautam? जिसे WPL 2024 की नीलामी में गुजरात टीम ने बनाया करोड़पति, जानिए उनके बारे में

अजय राय से भी की मुलाकात

राहुल गांधी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दानिश अली से मुलाकात की. इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि क्या कोई नई राजनीतिक खिचड़ी पक रही है. इसे लेकर यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा था कि दानिश अली एक विपक्षी पार्टी के सांसद हैं और विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहें. बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने संसद में दानिश अली के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस का भी सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- Emraan Hashmi के किसिंग सीन पर Tanushree का चौंकाने वाला जवाब, कहा- वो अच्छे किसर नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.