INDIA VS Bharat: India और भारत नाम को लेकर देश में सियासत चरम सीमा पर है. सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में तीखी बयानबाजी लगातार जारी है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने देश की नाम बदलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम मायावती ने कहा, कि इस मामले में सत्ता रुढ़ पार्टी और विपक्ष की मिलीभीगत है.हमारी पार्टी बसपा इसका समर्थन नहीं करती है. वहीं, बसपा मुखिया मायावती ने विपक्ष के गठबंधन के I.N.D.I.A नाम पर भी सवाल खड़ा किया है. पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि विपक्ष ने बीजेपी को मौका दिया है.
बीजेपी को आपत्ति थी कोर्ट जाती-मायावती
वहीं, पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि देश के नाम को लेकर चर्चा ने जरूरी मुद्दे से ध्यान हटा दिया है. इसलिए बसपा इन दोनों गठबंधनों I.N.D.I.A और NDA से हमारी दूरी जनता की भलाई है.मायावती ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर बीजेपी को विपक्ष के गठबंधन के नाम से दिक्कत थी तो इन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
संविधान के साथ छेड़छाड़ का मौका न दें- मायावती
बता दें कि पूर्व सीएम मायावती ने आगे कहा कि, इस मुद्दे पर राजनीति करना गलत है. हमारी मांग है कि देश की सर्वोच्च अदालत खुद इस मामले पर संज्ञान ले.मायावती ने कहा कि सर्वोच्च अदालत खुद संज्ञान लेकर ऐसे नाम रखने वाले संगठनों पर प्रतिबंधित लगा दिया जाना चाहिए जो देश के नाम पर बने है.वरना ऐसे देश की गरिमा को भी काफी ठेस पहुंचेगी. विपक्ष और सरकार के जरिए देश के नाम पर की जा रही राजनीति से किसी को भी संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”