BSP Candidate: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल बन चुका है. आज पहले चरण का मतदान भी हो गया.वहीं अब उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल इस बहुचर्चित सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार बदले हैं. इस सीट से मायावती की पार्टी बसपा ने मुस्लिम चेहरे अतहर जमाल लारी को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन अब खबर ये है की बसपा ने उम्मीदवार बदल दिए हैं.
मायावती ने बदले उम्मीदवार
निजी समाचार चैनल एबीपी न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ही वाराणसी से मुस्लिम चेहरे अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था. लेकिन खबरों के मुताबिक अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने ही बसपा से उम्मीदवार बदलने का निर्णय ले लिया है. खबरों के मुताबिक बसपा ने वाराणसी सीट से सरैयाँ के रहने वाले पूर्व पार्षद नियाज अली मंजू को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें:- पहले चरण का चुनाव हुआ संपन्न, PM Modi ने कही ये बात
पीएम लड़ते हैं चुनाव
बता दें उत्तर प्रदेश की ये सीट काफी खास है. ऐसा इस लिए क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट से चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2014 से ही पीएम मोदी इस सीट से चुनाव लड़ रहें हैं. उनके सामने विरोधियों का टिकना काफी मुश्किल होता है. दरअसल प्रधानमंत्री की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नही है. ऐसे में पीएम के सामने एक मुस्लिम चेहरे को उतरना कही न कही ये मायावती की रणनीति का हिस्सा लग रहा है.
ये भी पढ़ें:- सलमान के घर पर फायरिंग करने वालो पर भड़के पिता सलीम खान, बोले जाहिल लोग…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।