तेलंगाना में Mayawati-KCR आए साथ, BSP-BRS साथ में ठोकेंगी लोकसभा चुनाव में ताल

0

BSP-BRS Alliance: लोकसभा चुनाव को देखते हुए गठबंधनों का दौर देश में चल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में हासिए पर चल बहुजन समाज पार्टी भी अब लोकसभा चुनाव में गठबंधन के ताने-बाने बुनने लगी है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी ने तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति के साथ गठबंधन कर लिया है. केसीआर ने खुद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इस गठबंधन का ऐलान किया है. बसपा तेलंगाना अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सीएम केसीआर ने कहा कि हमने तय किया है कि अगला संसदीय चुनाव बीआरएस और बीएसपी साथ मिलकर लड़ेंगे.

जल्द होगा सीटों का बंटवारा

बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने कहा कि दोनों दलों का गठबंधन काफी कारगर होने वाला है. उन्होंने कहा कि हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है. हम कल (बुधवार, 6 मार्च ) तय करेंगे कि कितनी सीटों पर किसको चुनाव लड़ना है. उन्होंने आगे कहा कि मायावती से अभी तक बात नहीं हुई है. अभी सिर्फ आरएस प्रवीण कुमार से बात हुई है. इस दौरान आरएस प्रवीण ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: Yogi सरकार में हुआ कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल Anandiben Patel ने दिलाई 4 मंत्रियों को शपथ

तेलंगाना में बीएसपी का बढ़ेगा वर्चस्व

तेलंगाना बसपा अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने कहा कि देश में संविधान को खत्म करने की साजिश हो रही है. हमारी दोस्ती तेलंगाना को पूरी तरह से बदल देगी. उन्होंने कहा कि केसीआर से मिलकर अच्छा लगा. हम लोग एक साथ लोकसभा चुनाव में जा रहे हैं. वहीं अगर उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात करे तो मायावती कई बार कांग्रेस क निमंत्रण ठुकरा चूंकि हैं. बसपा के अनुसार, पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 प्रदेश में अकेले लड़ने वाली है.

ये भी पढ़ें:- UP में Congress को लगा बड़ा झटका, ब्राह्मण चेहरा राजेश मिश्रा ने BJP का दामन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.