BS Yediyurappa: कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 10 नवंबर को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) के बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा को अध्यक्ष नियुक्त किया. बीजेपी ने इसके जरिये युवा पीढ़ी को नेतृत्व देने का फैसला किया है. वहीं इस बात पर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनको इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, पार्टी नेतृत्व को इसके लिए कभी नहीं कहा था. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बेटे विजयेंद्र सबको पार्टी में साथ लेकर चलेंगे.
इसकी उम्मीद नहीं की थी- येदियुरप्पा
दरअसल येदियुरप्पा ने कहा कि हममें से किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी. अब चाहे आप मानें या न मानें, एक दिन भी मैंने दिल्ली में किसी से विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की पैरवी नहीं की. आप किसी से भी पूछ सकते हैं. बता दें कि विजयेंद्र अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर थे. पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिया. इस बीच मेरी कोई भूमिका नहीं थी.
ये भी पढ़ें- त्रेता युग की तरह सजी राम नगरी अयोध्या, लाखों दीपों से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, कार्यक्रमों का होगा लाइव प्रसारण
कर्नाटक में विजयेंद्र को माना जाता है संगठनात्मक नेता
बता दें कि कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के छोटे बेटे हैं और शिकारीपुरा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. वहीं इनको कुशल संगठनात्मक नेता भी माना जाता है. दरअसल येदियुरप्पा भाजपा की शीर्ष संगठनात्मक इकाई, संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं. वहीं उनके बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र लोकसभा सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- Pulwama में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.