टिकट ना मिलने पर हाथ जोड़कर जमीन पर दंडवत लेटे BRS नेता, जमकर वायरल हुआ विडियो
Telangana Assembly Election: साल 2023 के अंत में दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 119 में से 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस दौरान कई ऐसे उम्मीदवार भी थे जिनको पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया। इनमें से ही एक उम्मीदवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह टिकट न मिलने से अत्यंत दुखी है। और टिकट ना मिलने के गम में रोने लगे है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दरअसल, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता थतीकोंडा राजैया को पार्टी से टिकट मिलने की बड़ी उम्मीद थी, कि इस बार उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट दिया जाएगा। वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्टेशन घनपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे। BRS चुनाव समिति की 115 उम्मीदवारों की सूची जारी होने पर राजैया का नाम सूची से गायब मिला। जिसके बाद वह अत्यंत दुखी हुए। और टिकट ना मिलने के दुख में रोने लगे।
#WATCH जनगांव, तेलंगाना: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता थतीकोंडा राजैया कथित तौर पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए स्टेशन घनपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट से इनकार किए जाने के बाद रो पड़े। (22.08)
(वीडियो सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/8KcafpIsIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2023
ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है कॉमेडियन Bharti Singh?, वीडियो साझा कर दिया संकेत
AIMIM के साथ चुनाव लड़ेगी BRS
के. चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS वर्तमान समय में तेलंगाना की सत्ता पर काबिज है। आने वाले चुनावों में पार्टी की तरफ से 95 से लेकर 105 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। पार्टी प्रमुख केसीआर का दावा है, कि हम एक बार फिर से चुनाव को जीतने के लिए पूरी लगन के साथ मेहनत करेंगे। और प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए लोगों के विकास कार्यों में तेजी से आगे अग्रसर होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि तेलंगाना में BRS और AIMIM एक साथ मिलकर चुनाव लडेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा ,कि आने वाले चुनावों में पार्टी नाराज नेताओं को किस तरह से मनाएगी।
ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.