Telangana चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी की छत से गिरे BRS नेता KT Rama Rao, रोड शो के दौरान हुआ हादसा

0

KTR Rao: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर इस महीने के अंत में मतदान होने वाला है. जिसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई है. सभी दल जीत के दावे के साथ प्रदेश को चुनावी अखाड़ा बना दिया है. इस बीच गुरुवार (9 नवंबर) को तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर राव चुनाव प्रचार के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए. दरअसल बीआरएस नेता निजामाबाद जिले में चुनाव प्रचार करते वक्त गाड़ी से गिर गए. वहीं इस दौरान सुरेश रेड्डी और जीवन रेड्डी भी उसी गाड़ी में मौजूद थे.

प्रचार के दौरान केटीआर हुए दुर्घटना का शिकार

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि केटीआर गाड़ी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं अचानक से उनके गाड़ी की छत पर बना रेलिंग टूट जाता जिसके बाद कई लोग निचे गिर जाते है, वहीं केटीआर भी बाल-बाल बचते हैं. खबरों के मुताबिक ये घटना गाड़ी में अचानक ब्रेक लगने से हुई है. बता दें कि सिरसिला विधानसभा क्षेत्र से बीआरएस नेता केटीआर ने इससे पहले अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने नामांकन से पहले अपने हैदराबाद आवास पर पूजा भी की.

ये भी पढ़ें- Ayodhya में Deepotsav को लेकर प्रशासन तैयार, 21 लाख दीपों से रोशन होगी राम नगरी, 23 जगहों पर होगा लाइव प्रसारण

तेलंगाना में कब है मतदान

गौरतलब है कि इस महीने 30 नवंबर को तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के मतदान होगा. वहीं चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. बता दें कि साल 2018 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने 119 विधानसभा सीटों में से 88 सीटें जीत सरकार बनाई थीं. बता दें कि भारत राष्ट्र समिति को प्रदेश में कुल 47.7 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 9 सीटों के संतुष्ट होना पड़ा था. बता दें कि इस बार का चुनाव त्रिकोणीय होने वाला है. क्योंकि बीआरएस को मजबूती भाजपा और कांग्रेस टक्कर देने वाली है.

ये भी पढ़ें- कॉलेजियम की सिफारिश पर Supreme Court में 3 नए जजों की नियुक्ति, कानून मंत्री ने किया ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.