Manipur Violence: मणिपुर घटना पर बृजभूषण सिंह ने मीडिया से की बात कहा- ‘मैं घटना की निंदा करता हूं’
Manipur Violence: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में जमानत पर बाहर चल रहे डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने मणिपुर हिंसा पर बयान दिया है. बता दें कि मणिपुर इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है. जहां लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. जिस पर शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण सिंह ने मणिपुर की इस घटना को निंदनीय बताया है.
मणिपुर हिंसा पर बृजभूषण सिंह का बयान
मणिपुर में हाल ही में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद से राज्य में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. वहीं इस मामले पर अब बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा, “मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वहां डेरा डाला था… इसके बाद प्रधानमंत्री ने भी मामले का संज्ञान लिया है मैं इस घटना की निंदा करता हूं.”
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: हथिनी कुंड से छोड़ा गया दिल्ली के लिए दोगुना पानी, 36 घंटों में राजधानी पहुंचेगी ‘तबाही’!
बृजभूषण सिंह को मिली कोर्ट से जमानत
पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर सिंह को गुरुवार को नियमित जमानत दे दी. गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में दोनों आरोपियों को शर्तों के तहत जमानत दी है.
कोर्ट ने बृजभूषण सिंह और विनोद सिंह तोमर को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, ”आप दोनों को जमानत दी जाती है, लेकिन इस दौरान आप दोनों में से कोई भी किसी गवाह से नहीं मिलेगा और न ही उन्हें प्रभावित करने के लिए कोई पेशकश करेगा.” कोर्ट ने आगे कहा कि जमानत की अवधि के दौरान आप दोनों देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. ऐसा करने पर दोनों के खिलाफ वारंट जारी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।