खेल मंत्रालय के WFI के एक्शन पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान, बोले- मैं कुश्ती से नाता तोड़ चुका हूं…

0

Brij Bhushan on WFI: भारतीय कुश्ती महासंघ और कुश्ती के खिलाडियों के बीच पिछले काफी समय से विवादों का दौर चल रहा है. जिसमें मुख्य रुप से महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और खिलाड़ी बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के बीच टकराव देखने को मिला है. वहीं भारतीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर को कड़ा कदम उठाते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था की मान्यता रद्द कर दी. दरअसल पीछले दिनों हुए हुए चुनाव में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय स‍िंह ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी. जिसके बाद से ही उनके अध्‍यक्ष बनने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे.

खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला

बता दें कि भारतीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर को जारी बयान में कुश्ती महासंघ के चुने नए अधिकारियों को अमान्य घोषित कर दिया. इस कदम के बाद महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह भी अयोग्य हो गए हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण स‍िंह ने इस मामले पर मीड‍िया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले दिन से राजनीति हो रही है. हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं राजपूत हूं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक CM Siddaramaiah हिजाब बैन हटाने के बयान से पलटे, बोले- अभी विचार चल रहा…

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ चुनाव

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महासंघ का चुनाव सरकार की इच्‍छा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है. अब फेडेरेशन के लोग तय करेंगे क‍ि उनको आगे क्या करना है. उन्‍होंने आगे कहा क‍ि नये पदाधिकारी को हम कहेंगें अपना आफिस खोज लें. मैं कुश्ती से नाता तोड़ चुका हूं. उन्होंने पोस्‍टर को लेकर कहा कि हमारे समर्थकों ने लगाया था. मैं कुश्ती को अलव‍िदा कह चुका हूं. लोकसभा चुनाव आ रहे हैं, मैं उसमें व्‍यस्‍त हूं. मैने कुश्ती के लिए 12 साल काम किया. इस दौरान मैंने अच्छा किया है या बुरा. यह मूल्यांकन का विषय है.

ये भी पढ़ें- Karti Chidambaram ने ED पर कंसा तंज, बोले 20वीं बार आया हूं, मुझे करते हैं मिस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.