भारत का ये खिलाड़ी तोड़ेगा Brian Lara के 400 रनों का रिकॉर्ड, विंडीज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी
Brian Lara on Shubman Gill: क्रिकेट में हर रिकॉर्ड टूटने के लिए होता है. ऐसा ही एक विश्व रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बनाया है. वह प्रथम श्रेणी में 501 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 400 रनों की पारी खेली थी. उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. लेकिन अब लारा ने खुद उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है जो इन दोनों रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखता है.
शुभमन गिल तोड़ेंगे लारा का रिकॉर्ड
लारा ने कहा कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ये कारनामा कर सकते हैं. बता दें कि गिल ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है, उन्होंने कहा है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने भरोसा जताया है कि गिल उनके महान रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उन्होंने अपने एक बयान में आगे कहा, गिल मौजूदा पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. आने वाले सालों में वह क्रिकेट पर राज करेंगे. मुझे लगता है कि वो कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगा, वह मेरा भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
गिल बड़ा स्कोर करेगा- लारा
ब्रायन लारा ने गिल के बारे में कहा कि ‘अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह मेरे 501 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन जरूर बना सकते हैं क्योंकि क्रिकेट अब काफी बदल गया है. उन्होंने कहा, दुनिया भर में बल्लेबाज टी20 लीग खेलते हैं. स्कोरिंग दर में वृद्धि हुई है. आपको बड़े स्कोर देखने को मिलते रहेंगे. शुभमन भी बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे.
ये भी पढ़ें- संसदीय दल की बैठक को PM Modi ने किया संबोधित, बोले- “देश की जनता को हल्के में न लें, हर व्यक्ति तक…”
501 और 400 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने काउंटी चैंपियनशिप में वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 582 गेंदों पर 400 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.