Brendon McCullum on Rinku Singh: भारत बनाम आयरलैंड सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिल रहा है. इस बीच स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया. पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद उन्हें दूसरे मैच में मौका मिला, जिसे रिंकू ने दोनों हाथों से लपका. दूसरे टी20 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज और इंग्लैंड के मौजूदा कोच ने रिंकू की तारीफ की है.
ब्रेंडन मैकुलम ने की रिंकू की तारीफ
भारतीय टीम में इस समय कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एक नाम रिंकू सिंह का भी है. रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में वह अपने चित-परिचित अंदाज में दिखे. जिसके बाद उनके KKR कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उनकी तारीफ की.
मैकुलम ने कहा कि रिंकू को इस तरह खेलते देखना बहुत अच्छा लगा. मैंने उनके संघर्ष और मेहनत को बहुत करीब से देखा है.’ ये सब करना उनके लिए बहुत मुश्किल था. यह सब करने के लिए रिंकू ने कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा रिंकू एक टीम मैन और एक अच्छे इंसान हैं.
ये भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने रचा इतिहास, World Cup के फाइनल में पहुंचने वाले बने दूसरे भारतीय, Rahul Gandhi ने दी बधाई
IPL 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
भारत के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. आपको बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में रिंकू ने गुजरात के खिलाफ मैच में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. जिसके बाद वह रातों-रात स्टार बन गए. इस मैच के अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिल्ली आएंगी PM Modi की Pakistani बहन, 30 साल से बांध रही प्रधानमंत्री को राखी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.