इंग्लैंड के कोच Brendon McCullum का सीरीज हारने पर बड़ा बयान, बोले- भारत ने ‘Bazball’ की बैंड बजा दी

0

Brendon McCullum On Bazball: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ खेले 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. अंग्रेजों की इस हार के बाद बैजबॉल की खूब फजीहत हुई है. जिसको लेकर अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी, आप चीजों से दूर हो सकते हैं. परंतु जिस तरह के परिणाम टेस्ट सीरीज में रहे, इस पर गहन विचार की जरूरत है. इंग्लैंड के कोच ने माना कि भारत के खिलाफ उनकी खामियां उजागर हुई हैं, वे उन खामियों पर सुधार को लेकर काम करेंगे.

मैकुलम ने अंग्रेजों को बताया डरपोक

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि आगामी कुछ महीने हम खुद पर काम करेंगे. ताकि, इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि जब हम मैदान पर उतरे तो अलग टीम नजर आएं. ब्रैंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट के बाद कहा कि जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ता गया. हमारी टीम अधिक डरपोक होती गई. हमारी टीम में आत्मविश्वास की कमी साफ नजर आ रही थी. क्योंकि रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम अंग्रेजों पर दबाव बनाने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें: देश में जल्द लागू हो जाएगा CAA! आज रात जारी हो सकती है नोटिफिकेशन

भारत के सामने दबाव में हम बिखर गए

ब्रैंडन मैकुलम ने आगे कहा कि हमारी टीम दबाव में भारतीय टीम के सामने बिखर गई. हम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. खासकर, भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से हमारे ऊपर दबाव को बनाए रखा. बताते चलें कि भारत ने पांचवें टेस्ट में अंग्रेजों को पारी और 64 रनों से हरा दिया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें:- पिता ही नहीं माता का नाम भी सर्टिफिकेट में जरूरी, दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक सुनाया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.