World Cup 2023: भारत में वनडे वर्स्ड कप 2023 अक्टूबर में होने जा रहा है। वहीं,एक सिंतबर से दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों की टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 5 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान में 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ टीम इंडिया अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी।
शुरू हुई टिकटों की बुंकिग
बता दें कि टीम इंडिया के इन दोनों ही टीमों के साथ मैच होने है। इन दोनों मुकाबलों के लिए टिकट की सेल एक सितंबर रात आठ बजे से शुरू हो चुकी है। फैंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। वर्ल्ड कप मैचों के लिए इस बार बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल की तरह कोई ई-टिकट नहीं मिलेगी। बीसीसीआई पदाधिकारियों ने यह भी साफ कर दिया है कि प्रशसंक या तो कोरियर के जरिए टिकट ले सकते हैं, या वे बॉक्स ऑफिस काउंटरों से टिकट प्रप्त कर सकते है।
ये भी पढ़ें- “दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf
इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज
गौरतलब है आईसीसी ने मास्टर कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए वर्ल्ड कप में होने वाले टीम इंडिया के मैचों के लिए सूची जारी कर दी है। जहां से लोग टिकट बुक कर सकते है। प्रसंसक वर्ल्ड कप इस पर का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। वहीं, 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का आगाज होना है जिसके लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। भारत पाकिस्तान समेत 6 टीमें एशिया कप के जरिए अपनी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करेंगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड,दक्षिण अफ्रीका,न्यूजीलैंड की टीमें द्विपक्षीय सीरीज के जरिए विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें- ‘सूर्य नमस्कार’ के लिए ISRO का सफल प्रक्षेपण, Sriharikota से लॉन्च हुआ Aditya-L1
ऐसे करें टिकट बुक
1.साइट पर जाएं।
2.जगह के मुताबिक मैच को सर्च करें, अपनी पंसद के स्थान पर क्लिक करें।
3. जिसे आप देखना चाहते हैं.उस मैच को चुने
4. ऑपशन पर क्लिक करें, सीटों की संख्या चुने फिर से बुक ऑप्शन पर क्लिक करें।
5.कट की होम डिलवरी के लिए पिन कोड डालें।
6.तान प्रक्रिया पूरी करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.