G-20 बैठक के प्रतिनिधियों के लिए दिल्ली के ये 7 स्टार होटल बुक, Joe Biden के लिए खास इंतजाम

0

G-20 Summit: आगामी सितबंर महीने में 8 से 10 तारीख तक राजधानी नई दिल्ली में G-20 प्रतिनिधियों की बैठक होने वाली है। जिसके लिए राजधानी के लुटियंस जोन व चिन्हित जगह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बैठक की मेजबानी का काम जोर-शोर से चल रहा है, इसी बीच G-20 मीटिंग के प्रतिनिधियों के सहायकों ने भारत आना शुरू कर दिया है। G-20 के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली के बड़े होटलों में आम नागरिकों व बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग को बंद किया गया है। तो आईए हम आपको बताते हैं, कि दिल्ली में होने वाली G-20 मीटिंग के लिए विश्व के सुपरपॉवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के ठहरने के लिए कहां-कहा इंतजाम किए गए है।

ITC Maurya में रूकेंगे Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन के नई दिल्ली में ठहरने के लिए 7 स्टार होटल आईटीसी मौर्या को बुक किया गया है। प्रतिनिधियों के रूकने के लिए इस होटल में 400 कमरों को बुक किया गया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूकने के लिए 14वें फ्लोर को हाई सिक्योरिटी निगरानी में रखा गया है।

होटल शांगरी-लॉ में रूकेंगे ऋषि सुनक

दिल्ली के होटल शंगरी-ला को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की मेहमाननवाजी के लिए बुक किया गया है। इसी होटल में जर्मनी के मेहमान रुकेंगे। अब तक की तैयारियों के हिसाब से दिल्ली से बाहर भी दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के लिए वीआईपी होटल ओबरॉय को बुक किया है। जहां पर कोरियन प्रतिनिधियों का स्वागत होगा।

ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों को बड़ा झटका, Mayawati नहीं होंगी INDIA गठबंधन का हिस्सा, ट्वीट कर बताई नाराजगी की वजह

यहां रुकेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

दिल्ली का होटल क्लैरिजस को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के स्वागत के लिए बुक किया गया है। इस पूरे होटल में फ्रांस के राष्ट्रपति और उनके साथ आए सहयोगी रुकेंगे। वहीं द इंपीरियल होटल को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और उनके साथ आने वाले सहयोगियों के लिए बुक किया गया है। गुरूग्राम के होटल ओबरॉय में तुर्की के मेहमानों का स्वागत करने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

द ताज पैलेस में रुकेंगे शी चिनफिंग

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए आईटीसी मौर्या के बगल वाले ताज होटल को बुक किया गया था। इस होटल के अधिकतर कमरों को चीनी राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के लिए बुक किया गया था। लेकिन चीनी राष्ट्रपति के इस मीटिंग में शामिल होने के बहुत कम आसार है, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके अलावा इसी होटल में UAE और ब्राजील से आए मेहमान भी रुकेंगे।

ये भी पढ़ें-  Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.