बॉलीवुड सितारों का International Emmy Awards 2023 में जलवा, नॉमिनेशन सूची में 3 हस्तियों ने बनाई जगह
International Emmy Awards 2023: अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉलीवुड का एक बार फिर डंका बजने वाला है. दरअसल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 की सूची जारी कर दी गई है. इसमें 20 अलग-अलग देशों से करीब 56 लोगों को 14 अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. भारत के तीन लोग भी इस सूची में शामिल हैं. जिनका नाम है- शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास. बता दें कि शेफाली शाह को ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए, जिम सरभ को उनकी सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ और वीर को ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए नॉमिनेट किया गया है.
2023 Nominees Announced!
Click the link to find out more: https://t.co/7JmdJSLRYQ
Winners will be announced on Monday November 20 at the 51st International Emmy Awards Gala.
Stay tuned for nominee highlights
#iemmyNOM pic.twitter.com/ls7FEDdklr— International Emmy Awards (@iemmys) September 26, 2023
अवॉर्ड शो न्यूयॉर्क में आयोजित होगा
बता दें कि इस साल 20 नवंबर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड न्यूयॉर्क में आयोजित होने जा रहा है. जिम सरभ और शेफाली शाह को उनके OTT शोज के लिए नॉमिनेट किया गया है. दरअसल दोनों कलाकारों को बेस्ट परफॉर्मेंस की कैटेगरी के लिए नॉमेनेशन मिला है. शेफाली शाह ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के लिए बेस्ट अभिनेत्री कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है. इस लिस्ट में शेफाली के साथ डेनमार्क की कोनी नीलसन, यूके की बिली पाइपर और मैक्सिको की कार्ला सूजा भी हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- चीन में भारतीय छोरियों ने मचाया धमाल, Asian Games में अब तक 4 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा
नॉमिनेशन में जिम-वीर का नाम भी शामिल
बता दें कि अभिनेता जिम सरभ को सोनी लिव के वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ में अपने किरदार के लिए बेस्ट अभिनेता कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. जिम ने यह नॉमिनेशन अर्जेंटीना के गुस्तावो बासानी, यूके के मार्टिन फ्रीमैन और स्वीडन के जोनास कार्लसन के साथ साझा किया है. वहीं अभिनेता वीर दास जो कि मशहूर कॉमेडियन हैं, उनको नेटफ्लिक्स की कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है. उन्होंने यह नॉमिनेशन फ्रांस के ले फ्लैम्बो, अर्जेंटीना के एल एनकारगाडो और यूके के फेमस कॉमेडी शो ‘डेरी गर्ल्स सीजन 3’ के साथ साझा किया है.
ये भी पढ़ें- आधुनिक युग से दुनिया को जोड़ने वाले Google का 25वां जन्मदिन, Sundar Pichai ने शेयर किया ट्वीट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.