Bollywood News: फिल्म “तरला” का प्रमोशन करते वक्त बोली हुमा कुरैशी मुंबई आकर असली जिंदगी का पता चला
Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म तरला के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हुमा कुरैशी की यह फिल्म आने वाले दिनों में सभी प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस फिल्म में मशहूर शेफ सेलिब्रिटी तरला दलाल का लीड रोल निभा रही है। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान दिल्ली आई हुमा कुरैशी ने मीडिया में दिए गये अपने ब्यान में कहा, कि कहा, कि लॉकडाउन के वक्त हम सब शेफ बन गये थे।
रियल लाइफ में कुकिंग एक्सपीरियंस को लेकर बोली हुमा कुरैशी
मशहूर शेफ तरला दलाल पर बनी बायोपिक में हुमा कुरैशी ने खुद को शेफ के रोल में प्रस्तुत किया है। हुमा कुरैशी ने कहा, कि मैं कई बार कुकिंग में हाथ आजमा लेती हूं। लॉकडाउन के दौरान तो हम खुद ही शेफ बन गये थे। मैं अच्छी दाल और चावल बना लेती हूं। और बेसिक चिकन,मटन की ग्रैवी बना लेती हूं। लेकिन जहां तक बिरयानी की बात सामने आती हैं, तो उसके लिए मैं मम्मी को बुलाती हूं। लॉकडाउन के समय जब दुकानें बंद थी, तो मैंने यू-टयूब की मदद से अपने भाई के जन्मदिन पर केक बनाया था। जिसको मेरे भाई ने चार दिनों तक चम्मच से खाया था।
मुंबई आने पर असली जिंदगी का पता चला
हुमा कुरैशी ने कहा, कि गृहणी होना बहुत कठिन काम हैं। मैं स्कूल से आती थी। कपड़े निकालकर बैड पर फेंकती और अगले दिन स्कूल टाइम पर प्रैस किए हुए कपड़े तैयार मिलते थे। तो जिंदगी आसान लगती थी. लेकिन मुंबई आने के बाद पता चला कि जिंदगी काफी मुश्किल हैं। जिसमें आपको अपने काम का समय निकालने के अलावा खाना बनाने तथा कपड़े धुलने का काम भी स्वयं करना पड़ता हैं।