
Bollywood News: “किसिंग वीडियो पर बेटे आदित्य का बयान वायरल – बोले, ‘पापा उस दौर से हैं जब लोग अंडरगारमेंट्स फेंकते थे!’
साल की शुरुआत में जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, तो हर कोई दंग रह गया! *उदित नारायण, जिन्हें हम सब ‘पापा कहते हैं’ और ‘मेरे सपनों की रानी’ जैसे रोमांटिक गानों के लिए जानते हैं, वो एक लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए एक महिला फैन को चूमते नजर आए। फिर क्या था, इंटरनेट पर भूचाल आ गया। कुछ लोगों ने इसे “अनप्रोफेशनल” बताया, तो कुछ ने “क्रिंज” कह दिया। लेकिन अब इस पूरे विवाद पर उनके बेटे आदित्य नारायण ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है… और जो कुछ उन्होंने कहा है, वो अब सोशल मीडिया पर खुद एक नई बहस का मुद्दा बन गया है।
Bollywood News: आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा कि इंटरनेट की दुनिया असली नहीं है, और जो कुछ हम वहां देखते हैं वो पूरी कहानी नहीं होती। उन्होंने कहा, “इंटरनेट एक अजीब सी जगह है। सोशल मीडिया पर चीजें जितनी बड़ी दिखती हैं, असल जिंदगी में उतनी नहीं होतीं।” आदित्य मानते हैं कि पब्लिक फिगर होने के नाते कुछ चीजों पर कंट्रोल नहीं होता, लेकिन पब्लिक रिएक्शन से बचना भी मुमकिन नहीं।
लेकिन असली चटपटी बात तब आई जब आदित्य ने बताया कि उनके पिता यानी उदित नारायण को शुरुआत में समझ ही नहीं आया कि लोग नाराज़ क्यों हैं! उन्होंने कहा, “पापा उस दौर से आते हैं, जब स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सिंगर्स पर फैन्स अंडरगारमेंट्स फेंकते थे। उस वक्त ये सब ‘प्यार’ की निशानी माना जाता था। आज की दुनिया में ये सब बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है, लेकिन उस वक्त ये नार्मल था।”
आदित्य ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने खुद अपने पापा को ये समझाया कि आज के दौर में ‘कन्सेंट’ यानी सहमति कितनी जरूरी चीज़ है। उन्होंने कहा, “पापा को नहीं पता था कि अब चीजें बदल चुकी हैं। जब मैंने उन्हें समझाया कि आज के समय में किसी को प्यार दिखाने से पहले उनकी रज़ामंदी जरूरी है, तो उन्होंने बात को समझा।”
उन्होंने एक बड़ी बात कही कि अगर यही सिचुएशन किसी 32 साल की महिला या यंग मेल सिंगर के साथ होती, तो शायद इतना बवाल नहीं होता। लेकिन क्योंकि उदित एक सीनियर और सम्मानित कलाकार हैं, जिनके फैन्स अब तीन पीढ़ियों के हो चुके हैं, तो इस एक्शन का असर भी ज्यादा हुआ।
Bollywood News: आदित्य ने बड़ी ईमानदारी से कहा कि वो अपने पापा को डिफेंड नहीं कर रहे, बल्कि सच्चाई बता रहे हैं। “कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। पापा भी सीख रहे हैं। वो सादा दिल के इंसान हैं, जो चीजों को समझने और बदलने के लिए तैयार रहते हैं।” उन्होंने कहा कि अब जब ये मुद्दा उठा है, तो उनके पिता ने इसे सीरियसली लिया है और समझा है कि आज की दुनिया में क्या-क्या बदल गया है।
आखिर में आदित्य ने कहा, “हर इंसान को गलतियों से सीखने का मौका मिलना चाहिए। पापा जैसे सीनियर आर्टिस्ट को भी… वो अब जान चुके हैं कि पब्लिक फिगर होना सिर्फ गाने गाना नहीं, बल्कि हर कदम पर एक मिसाल बनना भी है।”
तो बात साफ है — मामला सिर्फ एक किसिंग वीडियो का नहीं, दो जेनरेशन के सोच की टकराहट का है… और खुशी की बात ये है कि सीनियर नारायण साहब अब बदलते वक्त की धुन पर खुद को ढाल रहे हैं!