Bollywood Industry: इलियाना डिक्रूज़ बनीं दोबारा मां, बेटे की पहली झलक दिखाई और नाम भी किया रिवील !

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस *इलियाना डिक्रूज़* ने एक बार फिर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है! एक्टिंग की दुनिया से थोड़ा ब्रेक लेकर पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रहीं इलियाना ने *अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है*, और इस बार भी उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर बड़े प्यारे अंदाज में अनाउंस किया।

0

Bollywood Industry: दरअसल, इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपने नन्हे राजकुमार की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें उनका बेटा बहुत ही प्यारा लग रहा है। चेहरे पर एक शांत सी मुस्कान, बंद आंखें और मासूमियत से भरा चेहरा – देखने वाले दिल हार जाएं! इस तस्वीर के साथ इलियाना ने कैप्शन में लिखा, “हमारे दिल बहुत भरे हुए हैं ” – बस फिर क्या था, पोस्ट वायरल हो गया और फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी ने ढेर सारी बधाइयों की बौछार कर दी।

अब बात करें सबसे ज़रूरी हिस्से की – यानी बेटे के नाम की। इलियाना ने अपने बेटे का नाम रखा है Keanu Rafe Dolan। नाम जितना यूनिक, उतना ही स्टाइलिश और खूबसूरत! उन्होंने बताया कि 19 जून 2025 को उन्होंने इस नन्हे मेहमान का स्वागत किया। पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल और प्यार से भरे मैसेज छोड़ दिए – कोई कह रहा है “कितना प्यारा नाम है”, तो कोई लिख रहा है “इलियाना तुम सुपर मॉम हो!”

आपको बता दें कि इलियाना ने साल 2023 में अपने बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से शादी की थी। इसी साल अप्रैल में उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर भी फैंस के साथ शेयर की थी, और फिर अगस्त 2023 में वो पहली बार मां बनीं। हैरानी की बात ये है कि अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एलान भी कर दिया था। यानी एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में दो बार मां बनने का खूबसूरत अनुभव जिया – और वो भी पूरे कॉन्फिडेंस और प्यार के साथ।

Bollywood Industry: इलियाना का ये नया फेज देखकर फैंस बहुत खुश हैं। एक्ट्रेस फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपनी फैमिली फोटोज़, मदरहुड के प्यारे पल, और बच्चों के साथ बिताए गए अनमोल लम्हों की झलकियां शेयर करती रहती हैं।

बात करें इलियाना के करियर की तो उन्होंने ‘बरफी’, ‘रुस्तम’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी मासूमियत, एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस के लाखों दीवाने हैं। हालांकि अब वह पूरी तरह अपने बच्चों और परिवार को वक्त दे रही हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी।

फिलहाल तो उनके इंस्टा पोस्ट पर यही रिएक्शन छा गया है – “So happy for you!”, “Keanu is adorable!”, और “Congratulations mama!”

इलियाना डिक्रूज़ की ज़िंदगी में ये नई शुरुआत सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक खूबसूरत और इमोशनल पल है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.