ISRO की सफलता पर बॉलीवुड के हस्तियों ने दिया बधाई लिखा,”करोड़ों दिल इसरो को थैंक्यू कह रहे हैं”
Celebs Reaction On Chandrayan 3 Landing: चांद पर चंद्रयान 3 ने सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है और भारत ने इसके साथ ही ऐतिहासिक कामयाबी अपने नाम कर ली है. चंद्रयान 3 की सफलता का पूरा देश जश्न मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के प्रतिक्रिया भी सामने आ रहे हैं. अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल समेत कई स्टार्स ने इसरो को इस सफलता के लिए बधाई दी है.
बॉलीवुड के हस्तियों ने इसरो को दिया बधाई
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि करोड़ों दिल इसरो को थैंक्यू कह रहे हैं, आपने हमें गौरान्वित किया है, इंडिया को इतिहास बनाता देख खुद को लकी महसूस कर रहा हूं, भारत चांद पर है, हम चांद पर हैं. #Chandrayaan3.
A billion hearts saying THANK YOU @isro. You’ve made us so proud. Lucky to be watching India make history. India is on the moon, we are over the moon. #Chandrayaan3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 23, 2023
वहीं अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसरो का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इसरो को चंद्रयान 3 की सफलतम लैंडिंग के लिए बधाई, हर भारतीय के लिए गर्व और ऐतिहासिक पल है. जय हिंद.
Congratulations to @isro for the remarkable success of #Chandrayaan3's landing! A proud and historic moment for all Indians.
Jai Hind! 🇮🇳❤️ https://t.co/mt2FZRMqfq— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) August 23, 2023
इसके अलावा अभिनेता विक्की कौशल ने भी देश के इस सफलता पर खुशी जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए इसरो को बधाई दी है. विक्की ने लिखा है कि इसरो की टीम को बधाई, थैंक्यू हमें गर्व महसूस कराने के लिए.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इसरो के चीफ का भाषण देते हुए वीडियो साझा किया है और इसके साथ उन्होंने लिखा है कि वाह… क्या मूमेंट है.
वहीं अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी लिखा है कि मिशन पूरा हुआ… चंद्रयान 3 के लिए बधाई हो इसरो, भारतीय होने पर गर्व है, हम चांद पर हैं… जय हिंद.
ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने सुनाया संघर्ष के दिनों की दर्द भरी दास्ताँ, कहा- “शो बाहर भेजा जाना बहुत शर्मनाक और अपमानजनक था”
भारत के लिए ऐतिहासिक पल
गौरतलब है कि 14 जुलाई 2023 को चंद्रयान 3 श्रीहरिकोटा से 2 बजकर 35 मिनट पर रवाना हुआ था. 23 अगस्त, 2023शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 चांद पर लैंड कर गया है. भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक, गौरान्वित और यादगार पल है.
ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है कॉमेडियन Bharti Singh?, वीडियो साझा कर दिया संकेत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.