1000 करोड़ रुपये के Scam में फंसे बॉलीवुड एक्टर Govinda, क्रिप्टो पोंजी घोटाले में EOW करेगी पूछताछ

0

Govinda Online EOW Scam: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पर ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही शिकंजा कस सकती है. गोविंदा पर एक हजार करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले की जांच होने जा रही है. जिसको लेकर ओडिशा आर्थिक अपराध शाखा (EOW) अब जल्द ही एक्टर गोविंदा से पूछताछ कर सकती है. अधिकारियों ने बताया कि सोलर टेक्नो एलायंस (एसटीए-टोकन) ने बहुत से देशों में क्रिप्टो निवेश की आड़ में अवैध रूप से ऑनलाइन पोंजी योजना शुरु की. गोविंदा ने इस कंपनी का कथित रूप से प्रमोशन किया था.

इस कंपनी के घोटाले में दो लाख से ज्यादा लोग झांसे में फस गए थे. इस कंपनी ने बिना किसी प्राधिकरण के भारतीय रिजर्व बैंक से डिपॉजिट लिया. जानकारी के मुताबिक, भारत के लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों से 1,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी. इसी के सिलसिले में एक्टर गोविंदा से पूछताछ की जाएगी.

गोविंदा से मुंबई होगी पूछताछ

बता दें कि EOW के इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज बताया कि, हम बहुत जल्द ही फिल्म स्टार गोविंदा से पूछताछ करने के लिए मुंबई में एत टीम तो रवाना करेंगे. जुलाई में उन्होंने गोवा में एसटीए के भव्य समारोह में हिस्सा लिया था और कुछ वीडियो में कंपनी का प्रमोशन भई किया.

ये भी पढ़ें-  बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी

गवाह बनेंगे फिल्म स्टार गोविंदा

वहीं, इंस्पेक्टर जेएन पंकज ने आगे बताया कि, अभी गोविंदा न तो संदिग्ध है और ना ही आरोपी. इस मामले की जांच के बाद ही उनकी सही भूमिका का पता चल पाएगा. अगर हमें पता लगा कि उनकी भूमिका उनके व्यावसायिक समझौते के मुताबिक केवल STAToken ब्रांड को प्रमोट करने तक ही सीमित थी. तो हम उनको इस मामले में अपना गवाब बना लेंगे.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.