MG Astor का Black Storme एडिशन कल होगा लॉन्च,नए फीचर के साथ बाजार में दस्तक देगी शानदार SUV
MG Aster Black Storm Edition Launch: एमजी मोटर इंडिया 6 सितंबर को अपनी एस्टोर एसयूवी का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च करने वाली है. टॉप-टियर सेवी ट्रिम पर आधारित इस स्पेशल एडिशन को अंदर और बाहर दोनों तरफ एक स्पोर्टी ब्लैक अपडेट मिलेगा.कंपनी ने आकर्षक स्टाररी ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया जा रहा है.
एक्सटीरियर
बता दें कि इसके एक्सटीरियर की बात करें तो, एमजी के नए एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में क्रोम एक्सेंट की जगह क्रोम एक्सेंट के एक शाइनिंग ब्लैक फ्रंट ग्रिल मिलेगा. इस एडिशन में ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ में लाल ब्रेक कैलीपर्स काफी स्पॉर्टी फील देंगे. इसमें रूफ रेल्स, हेडलैंप और फॉग हाउसिंग, टेललैंप क्लस्टर्स पर ब्लैक एलिमेंट्स और विंडो ट्रिम मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
इंटीरियर
वहीं, इस एडिशन की इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम को लाल सीट और डैशबोर्ड,डोर पैनल पर रेड एक्सेंट दिए गए है. इस एडिशन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग,ईबीडी, हिल स्टार्ट,एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे अनेक फीचर दिए है.
इंजन
अगर एमजी एस्टोर के नए एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है.जो 110bhp पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.वहीं, इसके अलावा इसमें एक 1.3 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है.जोकि 140bhp पॉवर और 220 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत
इसके अलावा इस वेरिंएट की दाम की बात करें तो 17 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के बीच मिलेगी.हालांकि इस एडिशन की दाम थोड़ी ज्यादा
हो सकते है. इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस,हुंडई क्रेटा,महिंद्रा एक्सयूवी 300 समेत कई अन्य कारों से हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”