विधानसभा चुनाव से पहले MP में BJP का बड़ा दांव, तीन क्षेत्रों के पकड़ वाले नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह

0

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार की मंत्रिमंडल में तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने एक समारोह में तीनों विधायकों को शपथ दिलाई. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन तीनों नए मंत्रियों को कौन से विभाग दिए गए है.

तीनो मंत्री की अपने क्षेत्रों मे पकड़

बता दें कि गौरीशंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता हैं और ये कहा जाता है कि महाकौशल क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. वहीं राजेंद्र शुक्ला, ब्राह्मण नेता हैं और ब्राह्मणों मे उनकी पकड़ है. राजेंद्र शुक्ला, रीवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके साथ ही राहुल लोधी पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री रहीं उमा भारती के भतीजे हैं. वह खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं गौरीशंकर बिसेन की बात करें तो वह बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें-  बनाने जा रहे थे नाश्ता, बदले में मिली मौत…रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग

5 साल के अंतराल मे राज्य को मिले दो CM

गौरतलब है कि पिछले 5 साल मे मध्यप्रदेश को दो मुख्यमंत्री मिले हैं. सूबे में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. ऐसे में चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहे मंत्रीमंडल विस्तार के संदर्भ में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी किसी को नाराज नहीं करना चाहती. बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कमलनाथ सरकार बनाई थी. हालांकि, साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद मार्च में सरकार गिर गई और अगले दिन शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

क्या कांग्रेस करेगी सत्ता में वापसी?

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला हैं. क्योंकि कांग्रेस की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण गिर गई थी. वहीं, कांग्रेस सरकार मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने की कोशिश करेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-  भारतीय सिनेमा जगत को सैकड़ों हिट गाने देने वाले Dev Kohli का देहांत, जानिए मौत की मुख्य वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.