BJP Win in MP Elections 2024: 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश भाजपा ने ‘200 पार’ का वादा किया था, जिसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया था। यह वादा विधानसभा चुनाव में पूरा नहीं किया गया, लेकिन यह अब लोकसभा चुनाव में पूरा हो चुका है और पार्टी को प्रदेश में 207 सीटों पर बढ़त मिली है बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है।
यहां खास बात यह है कि 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में ‘अबकी बार 200 पार’ का नारा दिया गया था, जिसे भाजपा ने पूरा नहीं किया था। लेकिन अब हां चुनाव में भाजपा ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। भाजपा ने प्रदेश की 207 सीटों पर बढ़त बनाई है और यह भी खास बात है कि उन सीटों पर जहां भाजपा ने विधानसभा चुनाव हारी थी, वहां भी अब जीत दर्ज की गई है।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन
जिन सीटों पर हार गई थी, अब उन सीटों पर भी जीत दर्ज कर ली है इन सीटों में ग्वालियर ग्रामीण, पोहरी, अशोकनगर, बीना, खरगापुर, मलहरा, अमरपाटन, परसवाड़ा, वारासिवनी, बैहर, केवलारी, डिंडोरी, जबलपुर पूर्व, पुष्पराजगढ़, सेमरिया, भांडेर, अटेर, अंबाह, सुसनेर, महिदपुर, तराना, जोबट, झाबुआ, थांदला, विजयपुर, श्योपुर, सरदारपुर, बदनावर, कसरावद, बड़वानी, राजपुर, भीकनगांव, टिमरनी और हरदा शामिल हैं।
छिंदवाड़ा की सभी सीटें जीतीं
चुनावी परिणामों के अनुसार, बीजेपी ने छिंदवाड़ा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 6 महीने पहले होने वाले चुनाव में बीजेपी ने छिंदवाड़ा की सात विधानसभा सीटों पर हार प्राप्त की थी, लेकिन इस बार सभी सीटों पर बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। यहां खास बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक कमलनाथ ने भी अपने पुत्र नकुलनाथ को छिंदवाड़ा सीट से बढ़त नहीं दिला सके। बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट से 20,000 वोटों की बढ़त हासिल की है, जबकि रतलाम की सैलाना सीट से भी उन्होंने बढ़त दर्ज की है, जिसकी विपक्षी पक्ष से हार हुई थी।
ये भी पढ़ें- Love Astrology: कुंडली में इस गृह के खराब होने के कारण लव लाइफ में पार्टनर बोलने लगते हैं झूठ, आप भी देखें अपना चार्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।