Chhattisgarh में सरकार बनाएगी भाजपा, रायपुर में Ravi Shankar Prasad ने किया दावा
Ravi Shankar Prasad: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. भाजपा नेता प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के अन्य नेताओं के साथ जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके अलावा उन्होंने विरोधी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. वहीं रायपुर में मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी दादी पूर्व पीएम इंदिरा गंधी से कुछ सीखना चाहिए.
जातीय जनगणना पर राहुल को घेरा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने जातीय जनगणना पर राहुल गांधी को घेरा. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को एक बात कहना चाहता हूं कि उनकी दादी इंदिरा गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
धान खरीदी हमारा कमिटमेंट हैं और हम छत्तीसगढ़ से और भी धान खरीदेंगे। pic.twitter.com/xuO341Y8Na
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 13, 2023
जिसमें पूर्व प्रधा मंत्री कह रही हैं कि हम सभी को जात-पात से ऊपर उठना है. उन्होंने ये अपनी मृत्यु से पांच-सात पहले कहा ही था. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि तो क्या राहुल गांधी ने अपनी दादी से कुछ सीखा है. जिनके पारिवारिक प्रभाव के कारण वहां बैठे हैं, उनको भी देख लिया करिए.
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने Sanjay Singh की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक बढ़ाई, नेता के वकील पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट
छतीसगढ़ में बनेगा भाजपा सरकार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह 2003 में अजीत जोगी हारे थे, वहीं हाल भूपेश बघेल का होने वाला है. हम साफ-साफ कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार बन रही है. सरकार बनने के बाद हम किसी भी घोटालेबाज को नहीं छोड़ने वाले हैं. भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्ट सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को पीएससी में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है.
ये भी पढ़ें- Angallu मामले में Chandrababu Naidu को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.