Maharashtra में Lok Sabha चुनाव को लेकर BJP का सर्वे, जनता ने की उम्मीदवार बदलने की मांग
Maharashtra BJP Second Survey: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में दूसरा सर्वे भी कराया है. परंतु भाजपा के लिए इस सर्वे में अच्छे संकेत नहीं मिले है, दरअसल सूत्रों कि माने तो सर्वे के अनुसार मौजूदा बीजेपी सांसदों और विधायकों में से सिर्फ 60 प्रतिशत सीट ही बीजेपी जीत रही है, वहीं बाकि के 40 प्रतिशत सीटों पर असफलता का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अभी बीजेपी के 21 सांसद और विधानसभा में 105 विधायक हैं.
सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बनाने के 6 महीने बाद पहला सर्वे कराया था. उसमे पाया गया कि बीजेपी की लोकप्रियता में कमी आई है. वहीं दूसरा सर्वे एनसीपी के कुछ नेताओ के साथ अजित पवार के बीजेपी को समर्थन देने के बाद कराई गई है. जिसमें बीजेपी को पहले से भी ज्यादा नुकसान होता दिख रहा है. माना जा रहा है कि एनसीपी में दरार और शिवसेना में टूट के कारण बीजेपी की लोकप्रियता गिर रही है.
सर्वे में बीजेपी को लगा झटका
दरअसल पिछले कुछ सालों से बीजेपी क्षेत्रीय दलों को तोड़कर अपने आप को मजबूत कर रही है. परंतु महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हो सका है, बीजेपी को अनुमान था कि शरद पवार भी अपने भतीजे अजित पवार के साथ भाजपा समर्थित महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो जाएंगे. वहीं एनसीपी के अंदर टूट के बाद बीजेपी ने 3 कंपनियों से पॉलिटिकल सर्वे कराया है. जिसमें सांसदों और विधायकों के प्रति नागरिकों का रुख और सरकार के काम काज इत्यादि मुद्दों शामिल हैं.
बता दें कि मौजूदा सर्वे के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी हाईकमान सकते में आ गया है. दरअसल महाराष्ट्र के लोगों का मानना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहिए, परंतु उम्मीदवार बदलना जरूरी है. इस सर्वे को देखते हुए पार्टी ने सभी सांसदों-विधायकों को उनका रिपोर्ट उनको सौप दिया है और कड़ी हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें- भारत की कूटनीतिक जीत पर Russia की प्रतिक्रिया, कहा- INDIA के प्रयासों के लिए हैं आभारी
विधानसभा में शिंदे-पवार गुट को कम सीटें- बीजेपी सूत्र
बता दें कि सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को 50 से 60 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं, परंतु लोगों का कहना है कि प्रत्याशी बदला जाए. वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी खुद 170 सीटों पर चुआव लड़ने कि तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट को अधिक सीटें देने के मूड में नहीं है. माना जा रहा है कि दोनों गुटों को बीजेपी सिर्फ 118 सीट देने का विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee और Congress में रात्रिभोज को लेकर नई राड़, अधीर रंजन चौधरी बोले- शामिल होने के पीछे क्या थी मंशा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.