MP चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

0

MP Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. अभी कल ही भाजपा के एक विधायक ने पार्टी छोड़ा था. अभी उनकों पार्टी छोड़े 24 घंटे भी नहीं बीते थे, की पार्टी के एक और दिग्गज ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

बता दें कि नर्मदापुरम सीट से पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. पूर्व भाजपा नेता होशंगाबाद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा के भाई भी हैं.

पूर्व विधायक का इस्तीफा भाजपा के लिए बड़ा झटका

दरअसल नर्मदापुरम से पूर्व भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ने के बाद कहा कि मेरी मंशा बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है. अभी स्पष्ट  नहीं है की मै कांग्रेस में ही जाऊंगा. कांग्रेस पार्टी से चर्चा चल रही है, अगर उनसे सहमति नहीं बनेगी तो हम वहां नहीं जाएंगे. पूर्व विधायक ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम सब एक साथ नहीं आए, तो उनका भी सत्ता में वापसी करना आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम संभाग में भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. परंतु चुनाव से पहले अचानक उनके पार्टी छोड़ने से अंचल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल

गिरिजाशंकर शर्मा रहे है जनसंघ के नेता

बता दें कि गिरिजाशंकर शर्मा 2003 और 2008 में होशंगाबाद सीट से भाजपा विधायक रह चुके हैं. पूर्व भाजपा नेता दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने भजपा जिला अध्यक्ष के अलावा संगठन में भी कई अहम जिम्मेदारियां निभाई है. उनका इलाके की राजनीति में अच्छा दखल माना जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘JUDEGA BHARAT, JEETEGA INDIA’ के नारे से समाप्त हुई INDIA की बैठक, Jairam Ramesh ने लिखा- “साथ लिया चुनाव लड़ने का संकल्प”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.