महाराष्ट्र में BJP-Shiv Sena में टकरार, शिंदे गुट ने ठोका 18 लोकसभा सीटों पर दावा
BJP-Shiv Sena Alliance: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट और भाजपा के बीच टकरार देखने को मिल रहा है. इस गठबंधन के बीच अभी भी लोकसभा चुनावों को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. वहीं शिंदे गुट के सांसदों की सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुआ था, जिसमें पिछले लोकसभा चुनाव में जीती गई सभी 18 सीटों पर दावा करने का फैसला लिया गया. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिवसेना शिंदे गुट के साथ अभी 13 सांसद हैं.
शिवसेना ने ठोका 18 सीटों पर दावा
एकनाथ शिंदे ने सोमवार को शिवसेना के सांसदों की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सभी सांसदों ने सीएम शिंदे से 18 लोकसभा सीटों पर दावा करने की मांग की. सांसदों ने कहा कि भले ही 18 सांसद साथ में नहीं हैं. परंतु पार्टी के सांसद जहां हैं, वह सीट दोस्त पार्टी के लिए ना छोड़ी जाए. वहीं, शिवेसना की बैठक में सीट बंटवारे की चर्चा और फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिया गया. साथ ही चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर प्रचार करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Samajwadi Party को राज्यसभा चुनाव में बड़ा झटका, क्रॉस वोटिंग पर Akhilesh Yadav ने दी चेतावनी
अब तक सीट बंटवारे पर नहीं बन पाई सहमति
शिवसेना के बैठक के दौरान प्रचार में समृद्धि हाईवे और अटल सेतु जैसे बड़े इन्फ़्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को भी शामिल किया जाएगा. शिंदे गुट के पास 13 सांसद हैं, बीजेपी उसे 13 सीटें देने को तैयार है. एनसीपी के अजित पवार गुट ने भी लोकसभा की ज्यादा सीटों पर दावा ठोंका है. भाजपा भी 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. शिवसेना की बैठक में सांसदों ने जल्द से जल्द सीट बंटवारा करने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें:- Mohammed Shami का हुआ सर्जरी, तेज गेंदबाज ने पोस्ट कर दी रिकवरी और वापसी की जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.