Madhya Pradesh विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए Amit Shah ने बनाया मास्टरप्लॉन

0

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आगामी दो महीनों में साल 2023 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने मध्यप्रदेश में कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने एक नया प्लान भी तैयार कर लिया है। पार्टी ने इन राज्यों में होने वाले चुनावों के लिए 4 राज्यों के नेताओं को मध्यप्रदेश समेत अन्य दो चुनावी राज्यों की वास्तविक स्थिति को जांचने का काम सौंपा गया है। बीजेपी ने आने वाले चुनावों के लिए 230 विधायकों की सूची तैयार कर ली है. इस सूची में शामिल विधायक उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाने के लिए विशेषज्ञ माने जाते हैं। हर विधायक को मध्य प्रदेश की एक सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ये विधायक हर विधानसभा सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे।

क्या मायने रखेगी विधायकों की रिपोर्ट

बीजेपी की सबसे ज्यादा नजरें मध्यप्रदेश पर हैं, जहां पर पार्टी की वर्तमान में सरकार है। सूत्रों की मानें, तो बताया जा रहा है, कि मध्यप्रदेश में बीजेपी किसी भी हालत में सरकार को हाथ से गंवाना नहीं चाहेगी। जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। बाहरी राज्यों के 230 विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण करने का काम करेगी।

ये भी पढ़ें- Nehru Memorial का नाम बदलने पर भड़के Rahul Gandhi, बोले- परदादा नाम से नहीं काम से जाने जाते थे

इस तरीके से काम करेंगे बाहरी राज्यों के विधायक

चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से प्रचार के लिए चयनित विधायकों को 19 अगस्त को भोपाल में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय संयुक्त संगठन के महासचिव शिव प्रकाश उपस्थित रहेंगे. इस बीच उनको आने वाले चुनावों की रणनीति के बारे में बताया जाएगा कि कैसे काम करना है। आगामी 20 अगस्त को सभी विधायक अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक हफ्ते तक कैंप लगाकर जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। उनके द्वारा किए गए सभी कार्य गोपनीय होगे. उसमें वे स्थानीय नेताओं की मदद नहीं लेंगे।

ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझावबोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझेंइस नंबर पर खेलें’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.