राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी सूची करी जारी, इस सीट से केंद्रीय मंत्री का नाम तय
BJP: लोकसभा आम चुनाव से पहले देश की अपर हाउस में चुनाव होना है. राज्यसभा के कई सदस्य रिटायर हो रहे हैं जिसके लिए सभी उम्मीदवार अपना नामांकन भर रहें हैं. कई सीटों पर म्वाबला देखने को मिल सकता है तो कई सीटों पर परिणाम तय है. इसी को देखते हुए कल भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की सूचना दी. इन नामों में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. आपको बताते हैं भाजपा ने किस किस का नाम लिया.
केंद्रीय मंत्री का नाम शामिल
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को 5 राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की सूचना दी. इस सूची के केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव का नाम भी शामिल है. अश्वनी वैष्णव ओडिशा से उम्मीदवारी पेश करेंगे. वही हैरत की बात ये रही की ओडिशा में सरकार चला रही बीजू जनता दल ने इसका समर्थन किया है. नवीन पटनायक की पार्टी केंद्रीय मंत्री के सामने किसी को भी नही उतारा है.
ये भी पढ़ें:- कतर से छूटे 8 जवान, इस व्यक्ति ने रची पूरी कहानी, भारत की कूटनीति की हो रही तारीफ
मध्य प्रदेश से ये नाम शामिल
बता दें भाजपा ने अबतक राज्यसभा के लिए 19 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने अबतक इसको लेकर दो सूची जारी की है. भाजपा ने अपनी पहली सूची में बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. वहीं इस बार जारी सूची के मध्य प्रदेश से माया नरोलिय, एल मुरुगन, बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज को उम्मीदवार बनाया है. बता दें भाजपा की ये सभी सीटें सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें:- Ashok Chavan ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, क्या टूट सकते हैं विधायक भी?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.