भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से चुनाव लडेंगे ये दिग्गज

0

BJP Candidates for Lok Sabha: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार दिख रही है. बीते दिनों ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर चुनाव समिति की मीटिंग की थी. वही आज भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची का ऐलान कर दिया. जारी किए गए उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल 195 नाम शामिल हैं. जिनमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल है, आपको बताते हैं आखिर किस किस उम्मीदवारों का नाम इस सूची में शामिल है.

वाराणसी से पीएम मोदी उम्मीदवार

जारी किए गए सूची में सबसे पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. नरेंद्र मोदी इस बार भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं अगर देश के गृह मंत्री अमित शाह की बात करें तो अमित शाह फिर से एक बार गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ की सीट से चुनावी मैदान में भिड़ेंगे. बता दे जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री समेत 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री के नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav पर क्या बोले AIMIM के नेता, कह डाली बड़ी बात

क्या बोले तावड़े

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से अमेठी से स्मृति ईरानी को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “बीते 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के लिए समर्पित सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र के साथ प्रस्तुत किया है.”

ये भी पढ़ें:- CAA पर क्या बोले असम के मुख्यमंत्री, विरोधियों को दी ये सलाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.