Chhattisgarh चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया दूसरी सूची, 3 सांसदों के अलावा कई चौंकाने वाले नाम
Chhattisgarh BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार (10 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में विधानसभा के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगा. वहीं चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने कुल 64 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बता दें इस सूची में प्रदेश के 3 सांसदों को भी टिकट दिया गया है. परंतु इन सभी नामों में एक नाम सबसे चौंकाने वाला है और वो है साजा विधानसभा क्षेत्र से ईश्वर साहू का मैदान में उतरना.
सूची में साजा से ईश्वर साहू का नाम चौंकाने वाला
दरअसल भाजपा ने बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा सीट से ईश्वर साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं प्रत्यशियों के सूची में नाम सबको चौका दिया है, क्योंकि ईश्वर साहू का कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. बता दें कि इनका नाम इसी साल अप्रैल महीने में सुर्खियों में आया था. बिरनपुर गांव में 9 अप्रैल को दो समुदायों के बीच झड़प में ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी. वहीं ईश्वर साहू पेशे से किसान हैं, कांग्रेस सरकार ने बेटे के हत्या के बाद ईश्वर साहू को मुआवजे की रकम और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. परंतु उन्होंने मदद लेने से मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें- ब्लैक ऑउटफिट में अभिनेत्री Kajal Aggarwal ने ढाया कहर, यूजर्स बोले- आपका ये लुक बेहद सुंदर है
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। (2/2) pic.twitter.com/uYhdYlNXZQ
— BJP (@BJP4India) October 9, 2023
कौन नेता कहा से ठोकेंगे ताल
बता दें कि भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एक बार फिर राजनांदगांव सीट से अपना किस्मत आजमाएंगे. इनके अलावा रायगढ़ से ओपी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से, कोटा से प्रताप सिंह जूदेव, चंद्रपुर सीट से संयोगिता सिंह जूदेव, सांसद गोमती साय को पत्थलगांव (अजजा) से, भरतपुर-सोनहत (अजजा) से सांसद रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध के बीच Swara Bhaskar ने पोस्ट की स्टोरी, बोलीं- फिलिस्तीन पर अटैक हुआ तब आप कहां थे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.