क्या BJP राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी अपनाएगी MP वाला प्लान,इन दिग्गजों पर लगा सकती है दांव

0

BJP Planning For Assembly Elections: देश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव(BJP Planning For Assembly Elections) होने जा रहे हैं. इन राज्यों में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. बीजेपी ने एक कदन आगे बढ़कर मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लीस्ट जारी कर दी है जिसमें केंद्रीय मंत्री समेत सांसद भी शामिल हैं.

भाजपा की इस चुनावी चाल ने मध्य प्रदेश की राजनीतिक विशेषज्ञों को हैरान कर दिया हैं. इसके अलावा अब कुछ इसी तरह कदम पार्टी राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में उठा सकती है. दरअसल,कयास लगाए जा रहा है कि बीजेपी इस बार इन सभी राज्यों में बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरेगी और पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगेगी.

राजस्थान में इन मंत्रियों को मिल सकता है टिकट

अगर बात राजस्थान की करें तो यहां से जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजसमंद से सांसद दिया कुमारी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता हैं. (BJP Planning For Assembly Elections)बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि इस बार सीएम फेस के बिना ही चुनावी मैदान में लड़ा जाएगा और सत्ता में वापसी के बाद विधायक अपना नेता तय करेंगे.

जानकारी के मुताबिक पार्टी के इस कदम से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नाराज दिखाई दे रही हैं. वहीं, अगर बीजेपी राजस्थान में बहुमत पाने में कामयाब हुई तो गजेंद्र सिंह शेखावत को अगला मुख्यमंत्री बनया जा सकता हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें सीएम अशोक गहलोत से लड़ना होगा बल्कि पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी से भी निपटना होगा.

दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत का छह बार विधायक रही पार्टी की दिग्गज नेता सूर्यकांता व्यास के साथ मतभेद हैं. पुष्करणा ब्राह्मण समुदाय के एक प्रमुख नेता और लोगों में जीजी के नाम से फेमस सूर्यकांता व्यास इसी बात से नाराज बताई जा रही हैं कि उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा और इसके पीछे शेखावत को जिम्मेवार मानती हैं. लेकिन इसके अलावा उनके टिकट कटने के पीछे की एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि पार्टी के नियम मुताबिक 75 साल से ऊपर के व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

तेलंगाना में किस मंत्री पर खेलेगी दाव?

बता दें कि बीजेपी दक्षिणी राज्य तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री और राज्य प्रमुख जीके रेड्डी समेत 4 सांसदों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. मध्य प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व के इस तरह के फैसले ने (BJP Planning For Assembly Elections) सभी को हैरान कर दिया और दूसरे राज्यों में भी इस तरह के कदम उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है, Rajasthan चुनाव से पहले Gahlot का बयान

मध्य प्रदेश में बीजेपी की चाल

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में दो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर उन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं जहां से साल 2018 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इसके अलावा चार अन्य लोकसभा सांसदों में से तीन उन सीटों पर लड़ेंगे जहां मुख्य विपक्षी दल ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी. (BJP Planning For Assembly Elections) बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को जुलाई के महीने में पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया था. बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर साल 2008 तक दो बार विधायक रह चुके है और 2009 के बाद से लोकसभा में मौजूद है.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM Modi पर कसा तंज, कहा- OBC को भी इसमें मौका दिया जाए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.