संसदीय दल की बैठक को PM Modi ने किया संबोधित, बोले- “देश की जनता को हल्के में न लें, हर व्यक्ति तक…”

0

BJP Parliamentary Board Meeting: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद आज यानी गुरुवार सुबह 9 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हुई. पीएम मोदी के बैठक में पहुंचने पर सभी बीजेपी सांसदों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फूल माला और गमछा देकर पीएम मोदी का स्वागत किया. दरअसल, इन तीनों राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया जा रहा है.

बैठक में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने तीन राज्यों में जीत हासिल की है, ये जीत सिर्फ मोदी की जीत नहीं है बल्कि हमारे सामूहिक प्रयासों की जीत है. उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता को हल्के में मत लीजिए. हमें सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. बता दें कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जीते हुए तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर चर्चा होगी. यह बैठक शीतकालीन सत्र के चौथे दिन होने जा रही है. इस सत्र में बीजेपी संसदीय दल की यह पहली बैठक है. बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पास, POK के लिए 24 सीटें आरक्षित, जानें गृह मंत्री शाह ने क्या कहा?

सीएम पद के लिए नामों पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि राजस्थान समेत तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने कोई मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया था. माना जा रहा है कि संसदीय बोर्ड की बैठक में इसका ऐलान हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार दो दिनों तक पीएम मोदी के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रक्रिया और नाम को लेकर गंभीर मंथन हुआ. इन तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पर मंथन किया गया.

ये भी पढ़ें- प्रभु राम की भक्ति में राममय होंगे Sachin Tendulkar-Virat Kohli, सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का मिला न्योता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.