Arvind Kejriwal House: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली इकाई ने रविवार को कनॉट प्लेस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर की दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई. जिसका उद्घाटन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया. उद्घाटन समारोह में विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह केजरीवाल की घर की प्रदर्शनी नहीं, यह केजरिवाल की भष्ट्राचार की कहानी है. बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरिवाल की घर प्रदर्शनी देखने के लिए कनॉट प्लेस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
भाजपा नेता ने केजरीवाल पर जमकर बोला हमला
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सपनों का राजम उन्होंने कहा कि यह तस्वीर हमें याद दिलाती है जब दिल्ली में कोरोना के कारण लोग ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे और केजरीवाल अपने आवास की सजावट कर रहे थे.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी सुख सुविधा पर दिल्ली का पैसा लुटाया है. कोठी ना लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने राजमहल बना डाला.बता दें कि अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेने से पहले कहा था हम कोई सरकारी आवास नहीं लेंगे. भाजपा की ओर से इसमें सीएम आवास के बाथरूम और किचन के साथ महंगे पर्दे व टाइल्स को प्रदर्शित किया गया है.
ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा
भाजपा के कई नेता हुए शामिल
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल रहे. जिसमें सांसद मनोज तिवारी, विजय गोयल, प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज समेत अन्य लोग मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस आवास के लिए नियम विरुद्ध कई करोड़ रुपये खर्च किया है.
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.