BJP की 3 राज्यों में बंपर बढ़त, PM Modi आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
BJP Office Celebration: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव को सेमीफइनल मुकाबला माना जा रहा था. जिसके लिए पिछले महीने कई चरणों में मतदान कराइ गई. वहीं अब नतीजों के लिए मतगणना जारी है. बता दें कि 1:30 बजे तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कमल खिलाते हुए दिख रही है. वहीं कांग्रेस का पंजा सिर्फ तेलंगाना में ही चल पाया है. इस तरह कांग्रेस के हाथ से 2 और राज्य छिनता हुआ दिख रहा है. वहीं आज बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी तीनों राज्यों में नतीजे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा कर रही है हिंदी पट्टी में अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि अभी तक के चुनावी रुझानों के मुताबिक भाजपा हिंदी पट्टी में क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना से संतोष करना पड़ रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक 1:30 बजे तक राजस्थान में भाजपा- 112, कांग्रेस- 70, अन्य- 15 के साथ भाजपा सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही मध्य प्रदेश में भाजपा- 163, कांग्रेस- 64, अन्य- 03 के साथ भाजपा सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है.
वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा- 53, कांग्रेस- 34, अन्य- 03 के साथ भाजपा सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि इन सभी राज्यों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पहले कांग्रेस की सरकार थी. वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद गिर गई थी, जहां भाजपा सरकार थी. बता दें कि तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस- 65, बीआरएस- 39, भाजपा- 09, एआईएमआईएम- 05, अन्य- 01 के साथ कांग्रेस सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है. यहां बीआरएस का सरकार था.
ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशी सिनेमाघरों में भी है Ranbir Kapoor की Animal का क्रेज, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड
पीएम मोदी करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
बता दें भारतीय जनता पार्टी हिंदी पट्टी के क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अभी तक के मतगणना के अनुसार छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार तो तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. वहीं नतीजों के आने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बता दें कि भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा मुख्यालय में शाम 5 बजे से जश्न होगा. जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी शाम 6.30 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- फिर साथ आएगी Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी, नेटफ्लिक्स पर नए शो से होगी दोनों की वापसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.