BJP MP ने जाति जनगणना का किया समर्थन, कहा- ‘गाय, भैंस, की गिनती हो सकती है तो इसकी क्यों नहीं?

0

Caste Census: पुरे हिंदुस्तान में जाति आधारित गणना को लेकर बवाल मचा हुआ है. जबसे बिहार सरकार ने जाति गणना की रिपोर्ट जारी की है, इसको पुरे देश में कराने की मांग तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी बीच फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जाति जनगणना करने की मांग की है. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने उन्नाव पहुंचे भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने बुधवार (4 अक्टूबर) को कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश के अंदर पिछड़े समाज की जनसंख्या कम से कम 55% से ऊपर है. मेरा यह व्यक्तिगत मानना है कि इसकी जनगणना होनी चाहिए.

भाजपा सांसद ने क्या कहा?

बता दें कि बीजेपी सांसद ने कहा कि सब जाति की जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कितनी गाय-भैंस हैं, कितनी बकरी है, कितने हमारे पास शेर-ऊंट हैं, उनकी गणना हो सकती है तो जाति की भी गणना होनी चाहिए. केंद्र सरकार ने नहीं किया है उस पर ज्यादा हम कुछ नहीं कहेंगे. मैं तो चाहता हूं केंद्र सरकार जाति जनगणना कराए. भाजपा सांसद मुकेश राजपूत उन्नाव में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में सांसद Sanjay Singh गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई

बिहार सरकार ने जारी किया था जाति सर्वेक्षण के आंकड़े

गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार सरकार ने जाति गणना 2022 के आंकड़े जारी कर दिए थे. जिसके बाद पुरे देश में जाति आधारित गणना कराने की चर्चा तेज हो गई. वहीं बिहार के जाति सर्वेक्षण से इस बात का पता चला है कि प्रदेश में पिछड़े और अत्यंत पिछड़े की संख्या कुल 63 फीसदी है. इसके अलावा अनारक्षित वर्ग का संख्या 15 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor पर ED का शिकंजा, 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.