बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी को बताया शंकराचार्य, कहा दोनो लोगो के लिए जीते हैं

0

Nishikant Dubey: 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेने वाली हैं. लेकिन इस बीच शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल उठाए. वहीं झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री की तुलना शंकराचार्यों से कर दी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शंकराचार्य लोगों के लिए जीते हैं वैसे ही पीएम मोदी भी लोगों के लिए जीतें हैं.

भाजपा सासंद ने क्या कहा

गौरतलब हो कि गोड्डा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा ‘कर्म प्रधान विश्व करी राखा यानी इंसान को कर्म से पहचाना जाता है, जिस प्रकार शंकराचार्य समाज के लिए जीते हैं, अकेले रहते हैं. पीएम मोदी भी उसी तरह जीते हैं. पीएम मोदी 11 दिन का अनुष्ठान कर रहे हैं और उपवास रख रहे हैं. जैसा एक तपस्वी का जीवन होता है, वैसे ही पीएम मोदी भी अपना जीवन जी रहे हैं.’

ये भी पढ़ें:- प्राण प्रतिष्ठा से पहले PM Modi ने जारी किया डाक टिकट, जाने क्या है इसकी खासियत

प्राण प्रतिष्ठा का विरोध नही करना चाहिए

भाजपा सांसद से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शंकराचार्यों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर सवाल किया गया था. उसी सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही. उन्होंने कहा की 500 वर्षों के बाद राम लला का मंदिर बनने वाला है. ऐसे में सभी लोग इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में देश के शंकराचार्यों का इस मामले में विरोध करना अप्रासंगिक है. उन्होंने बताया कि शंकराचार्यों को प्राण प्रतिष्ठा का विरोध नही करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- क्या Vidya Balan सच में हैं प्रेगनेंट? एक्ट्रेस ने खुद ही बताई पूरी सच्चाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.