भाजपा के घोषणा पत्र में ये है बड़े वादे, ऐसा हुआ तो बदल जायेगा सबकुछ

0

BJP Manifesto: 400 पर का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. अंबेडकर जयंती के इस मौके पर घोषणा पत्र भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े वादे जनता से किए हैं.

UCC करेगी लागू

हम बात करते हैं उन कुछ खास बिंदुओं पर जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में UCC यानी की यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कहे जाने पर. भारतीय जनता पार्टी ने यह वादा किया है कि अगर वह सरकार में आती है तो पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी. यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी कि सभी के लिए एक कानून मिसाल के तौर पर अभी जिस तरीके से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड है यह सभी उसे वक्त एक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- शिवपाल के बेटे को मिला टिकट, कन्फ्यूजन में दिख रही समाजवादी पार्टी

वन नेशन वन इलेक्शन

वहीं इस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी फोकस किया है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बताया कि वह अगर सरकार में आती है तो पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेगी. इसके साथ ही युवाओं के सबसे बड़ी समस्या पेपर लीक मामले पर भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने इरादे साफ किए हैं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अगर वह सरकार में आती है तो पेपर लीक पर सख्त कानून बनाएगी.

ये भी पढ़ें:- लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने करवाई सलमान खान पर फायरिंग, फेसबुक पोस्ट के जरिए किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.