सांसद Nusrat Jahan की मुश्किलें बढ़ीं, घर के लेनदेन मामले में बीजेपी नेता ने लगाया घोटाले का आरोप
HOUSE SCAM: एक्ट्रेस से संसद बनी नुसरत जहां अब नए विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही है. नया विवाद का जड़ कोलकाता से जुड़ रहा है, जहा 7 Sense International नामक Real Estate कंपनी ने अपार्टमेंट बेचने के नाम पर बहुत बड़ा घपला किया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय जांच में जुट गया है. इस घोटाले करने वाली कंपनी का कनेक्शन सांसद नुसरत से है ऐसा सामने आ रहा है।
ईडी में भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत
7 सेंस इंटरनेशनल कंपनी ED के राडार पर इस घोटाले के बाद आ गई है. बीते सोममवार को ईडी के दफ्तर में भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने जाकर अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां के खिलाफ शिकयत दर्ज कराई है. भाजपा नेता के मुताबिक जिस रियल एस्टेट कंपनी ने घोटाला किया है उसमे के बोर्ड डायरेक्टर्स में नुसरत जहां भी शामिल है. दरअसल जिन लोगो से पैसा लेकर उन्हें अपार्टमेंट देने का वादा कंपनी ने किया था उनको उनका पैसा अभी तक वापस नहीं मिला है। Indian Overseas Bank के करीब 429 कर्मचारियों को अपार्टमेंट देने के बदले पैसा लेने के बाद धोखा दिया गया है. ग्राहकों के मुताबिक कंपनी ने काफी मोती रकम लिया था. 5.50 लाख रुपये का तीन किस्तों में फ्लैट का फुल पेमेंट करना था।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’
नुसरत जहां पर शंकुदेब पांडा का बड़ा आरोप
इस बड़े रियल एस्टेट घोटाले को लेकर शंकुदेब पांडा कहा कि मैंने सारे सबूतों के साथ ED ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है. अगर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में सुनवाई नहीं करता है, तो मै High Court जाऊंगा. टीएमसी सांसद पर आरोप लगते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि घोटाले का सारा पैसा नुसरत जहां अपंने प्रोडक्शन हाउस में लगा रही है. उन्होंने बतया कि पहले भी कोर्ट इनको समन जारी कर चूका है. इनके खिलाफ 420/406/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस घोटालें का शुरुआत 2014 में हुई थी, जब लोगो से पैसे लेकर उन्हें माकन देने के वादे के नाम पर 5.50 लाख रूपये ठग लिए गए, जिसके बाद बायर्स को उनके फ्लैट वापस नहीं मिले, और ना हीं पैसा वापस मिला।
ये भी पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.