World Cup विजेता खिलाड़ी ने राजनीति को कहा बाय-बाय, जानिए Gautam Gambhir ने जेपी नड्डा से क्या कहा?

0

BJP Leader Gautam Gambhir: भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. बता दें कि भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अभी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद है. वो 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे थे. लेकिन अपने दूसरे चुनाव से पहले ही उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया है. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की है कि वो उन्हें उनके राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें, ताकि गौतम को क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं.

गंभीर ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल, पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति को छोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है. ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी किसको प्रत्याशी बनाती है.

ये भी पढ़ें: स्टेडियम में घुसे शख्स से भिड़ी Alyssa Healy, लाइव मैच में हुआ हंगामा

पहली लिस्ट से पहले गौतम का बाय-बाय

बता दें कि गौतम गंभीर ने ऐसे समय में चुनावी रिटायरमेंट लिया है, जब भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहला लिस्ट आने वाला है. माना जा रहा था कि इस बार भाजपा गौतम का टिकट पूर्वी दिल्ली डाट से काट सकती है! वहीं, भाजपा के पहले सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के नाम शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Paytm Payments Bank को लगा बड़ा झटका, फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.