सदन में अपशब्द कहने वाले Ramesh Bidhuri को BJP का तोहफा, टोंक विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया

0

Ramesh Bidhuri: पिछले कुछ दिनों से संसद में अपने विवादित बयान से घिरे भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने बड़ा इनाम दिया है. बता दें कि बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के टोंक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं टोंक कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पायलट टोंक विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में लोकसभा में भाजपा सांसद ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक मुस्लिम विरोधी टिप्पणी किया था.

विपक्ष ने किया था रमेश बिधूड़ी पर कार्यवाई की मांग

दरअसल सदन में चंद्रयान-3 मिशन की चर्चा चल रही थी, तभी लोकसभा में भाजपा सांसद बिधूड़ी द्वारा दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक मुस्लिम विरोधी टिप्पणी करने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. वहीं इस पर आक्रोश बढ़ने के बाद उनकी टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया है. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था. विपक्षी दलों ने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपने का आग्रह किया है. शिकायत करने वाले सांसद में कोडिकुन्निल सुरेश, जो उस समय अध्यक्ष थे जब भाजपा नेता ने टिप्पणी की थी.

ये भी पढ़ें- Ujjain दुष्कर्म मामले को लेकर Narottam Mishra का बयान, कहा- ‘जांच के लिए बनाई गई SIT’

यह घटना संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ- दानिश अली

बता दें कि बसपा सांसद दानिश अली ने उनके ऊपर किए गए व्यक्तिगत टिप्पणी के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह घटना संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ हमला है. यह सड़कों से संसद तक नफरत लाने का एक प्रयास है. वहीं भाजपा ने विवाद बढ़ने के बाद बिधूड़ी को उनकी टिप्पणी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. हालांकि निशिकांत दुबे ने बिधूड़ी का बचाव करते हुए कहा कि पहले दानिश अली पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

ये भी पढ़ें-  ISKCON मामले में अखिलेश का Maneka Gandhi और BJP पर हमला, कहा- ये आरोप किसी बड़ी साजिश का संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.