BJP: देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस था स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के अंदर बड़ी सेंध मारी है कांग्रेस पार्टी से BJP ने एक ऐसे नेता को शामिल किया है जिसका दबदबा भोपाल की राजनीति में देखने लायक है दरअसल हम बात कर रहे हैं तीन बार कांग्रेस विधायक रहे रामलाल मालवीय की रामलाल मालवीय ने आज कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया
कांग्रेस को झटका
इनके साथ ही आज और भी कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा नए सदस्यों को बीजेपी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद जड़ों से जुड़कर काम कर रही है.”
ये भी पढ़ें:- राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की तुलना की धोनी से, कही ये बात
क्या बोले मोहन यादव
आगे मोहन यादव ने कहा कि आपके विकास का सपना बीजेपी की सरकार पूरा करेगी. आपके माध्यम से हम लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने के सुझाव पर सरकार अमल करेगी. सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक रामलाल मालवीय सहित अनेक नेताओं का बीजेपी परिवार में स्वागत है. अब देखने वाली बात ये होगी के कांग्रेस इसको लेकर क्या रिएक्शन देती है.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल के खिलाफ दायर हुई याचिका, आप के पूर्व विधायक पहुंचे अदालत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.