विधानसभा चुनावों को लेकर BJP CEC की बैठक, Rajasthan-Chhattisgarh के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा
BJP CEC Meeting: इस साल के अंत में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति का बैठक हुआ. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बैठक हुई. वहीं इस बैठक में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के लिए करीब 54 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान की करीब 6 विधानसभा सीटों पर सांसदों को चुनाव में उतरा जा सकता है. बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर भी मुहर लगा दिया है.
राजस्थान-छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों के पहली सूची के नामों पर चर्चा हुई. इस दौरान राजस्थान भाजपा के पार्टी आलाकमान की तरफ से राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा के अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे.
Glimpses from BJP's Central Election Committee Meeting being held at party's headquarter in New Delhi. pic.twitter.com/SebI23P9mo
— BJP (@BJP4India) October 1, 2023
दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रत्यशियों की दूसरी सूची के नाम पर भी बैठक में चर्चा हुई. इस दौरान छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा छत्तीसगढ़ भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- केंद्र से दो-दो हाथ करने को तैयार Mamata Banerjee, 2-3 अक्टूबर को दिल्ली में करेंगी प्रदर्शन
साल के अंत में 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं चुनाव समिति के बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिन में भी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर प्रत्यशियों के नामों पर विचार मंथन किया था. इस दौरान बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- सदी के महानायक का 81वां जन्मदिन होगा बेहद खास, Amitabh के फिल्मी यादों की होगी नीलामी!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.