BJP Candidates List: ओड़िशा में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, इसके लिए बीजेपी ने गुरुवार 02 मई को उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में पाँच उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्हें टिकट मिला है। राज्य में 13 और 20 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घासीपुरा से शंभूनाथ राउत, भोगराई से आशीष पात्रा, भंडारीपोखरि से सुधांशु नायक, बरी से उमेश चंद्र जेना, बाराबती-कटक से पूर्णचंद्र महापात्र और बेगुनिया से प्रकाश चंद्र रणबिजुली का नाम शामिल है।
इस साल जून में ओड़िशा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। राज्य में 147 विधानसभा सीटें हैं और यहाँ सत्ता पर काबिज होने के लिए 74 सीटों की जरूरत होती है। ऐसे में बीजेपी सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
ओडिशा की सत्ता पर बीजेपी की पैनी नजर
बीजेपी इस बार लोकसभा के साथ विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें जीतने की तरफ देख रही है। इसलिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं, ओडिशा में पार्टी के प्रभारी सुनील बंसल ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और 80 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में सरकार बनाएगी।
50 फीसदी वोट हासिल करने का रखा टारगेट
इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 21 में से 16 सीटें जीतने और राज्य में 50 फीसदी वोट हासिल करने का टारगेट रखा है, साथ ही पार्टी महिला मतदाताओं को लुभाने में भी लगी हुई है। पार्टी शक्ति वंदन कार्यक्रम के जरिए उन महिलाओं पर फोकस कर रही है जो सहायता समूह की सदस्य हैं ओडिशा में महिलाओं की तादात की बात की जाए तो ये 70 लाख के आसपास है इनमें से 6 लाख से भी ज्यादा महिलाएं सहायता समूह की सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें- Sudhanshu Trivedi Questions: ममता बनर्जी के विधायक ने दिया विवादित बयान, सुधांशु त्रिवेदी ने किया पलटवार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।