BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दसवीं सूची जारी की, सूची में भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े चेहरों को जगह दी तो वहीं कई चेहरों का टिकट भी काटा. जिन बड़े चेहरे को टिकट मिला है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे शामिल है. भाजपा ने उन्हें बलिया से प्रत्याशी बनाया है. वही इलाहाबाद की सीट से रीता बहुगुणा का टिकट बीजेपी ने काट दिया. भाजपा ने बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटा.
अफजल के सामने नया चेहरा
वहीं उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी ने सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने एक नया चेहरा उतर दिया है. भाजपा इस नए चेहरे के दम पर गाजीपुर में अपना दबदबा कायम करना चाहती है. भाजपा ने मनोज सिन्हा के करीबी पारस राय को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें:- आप को लगा बड़ा झटका, इस मंत्री ने दिया इस्तीफा
इन्हे मिला टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने अपने दसवीं सूची में यूपी के 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है. भाजपा ने पांच नए चेहरों को इसमें शामिल किया है. अब देखने वाली बात होगी कि यह पांच नए चेहरे भाजपा नेतृत्व का भरोसा जीत पाते हैं या नहीं. सबकी नजर गाजीपुर की सीट पर भी होगी. हाल ही में मुख्तार अंसारी का निधन हुआ है. इसके बाद से ही ये सीट काफी ज्यादा चर्चे में है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या भाजपा यह सीट अपने खाते में कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें:- जेल के अंदर केजरीवाल का बढ़ा सुगर लेवल, आप के कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।