भाजपा की आठवीं सूची जारी, इन सितारे का कटा टिकट

0

BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी. इस सूची में कुछ ऐसे भी नाम शामिल हैं जिनका ऐसा माना जा रहा था की भाजपा ने पत्ता काट दिया है. वहीं इस सूची के बाद भी ऐसा माना जा रहा है की कुछ लोगों का पत्ता साफ हो गया है. जारी इस सूची में कुल तीन राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसमें पंजाब की छह सीट, ओडिशा की तीन और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम आए हैं.

इन्हे मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पंजाब के फरीदकोट से हसराज हंसको टिकट दिया है. दरअसल हैं राज हंस पहले दिल्ली से सांसद थें लेकिन जब दिल्ली की लिस्ट सामने आई थी तब उसमे हंस राज हंस का नाम नहीं था. ऐसे में माना जा रहा था की उनका पत्ता इस बार साफ हो गया है.लेकिन भाजपा ने फिर एकबार भरोसा दिखाते हुए उन्हें पंजाब से मैदान में उतारा है. देखने वाली बात ये होगी की भाजपा का ये प्रयोग कितना सफल होता है.

ये भी पढ़ें:- चिराग ने नीतीश के करीबी नेता की बेटी को दिया टिकट, क्या जेडीयू में होगी टूट?

कटा पत्ता

वहीं गुरदासपुर से भाजपा ने मशहूर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया है. सन्नी की जगह इस बार भाजपा ने दिनेश सिंह बब्बू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाली परनीत कौर को पटियाला से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. वो पटियाला से कई बार चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं और मजूदा समय में यही से सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ें:- ईडी ने दिल्ली के एक और मंत्री को भेजा समन, जानिए क्या बोले कैलाश गहलोत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.