BJP Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है रायबरेली की, दरअसल उत्तर प्रदेश की रायबरेली की सीट कांग्रेस की परंपरागत सीटों में से एक है. इस सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती हुई आ रही थी और जीत भी दर्ज करती थी. हालांकि इस बार सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही है ऐसे में यह सीट और भी खास बन जाती है. वही अभी सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
भाजपा ने उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने भले ही अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा न की हो लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी. भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह कोई चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस पार्टी अभी तक अपना रुख साफ नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने इस खबर के लिखे जाने तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें:- बृजभूषण सिंह केबेटे को टिकट मिलने पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, कही ये बात
कोन है उम्मीदवार?
आईए जानते हैं कौन है दिनेश प्रताप सिंह? दिनेश इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें मात मिली है, लेकिन साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनेश के कंधे पर हाथ रखा था, जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी. वही ऐसा माना जाता है कि इसके बाद सही दिनेश का पार्टी के अंदर कद बड़ा और एक बार फिर से पार्टी ने दिनेश को रायबरेली की सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें:- Amethi Seat: राहुल गांधी या कोई और? कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।