Rahul Gandhi ने मणिपुर मुद्दे पर BJP को घेरा, कहा- राजनीति के लिए पूरे देश को जला सकती है केंद्र सरकार
Rahul Gandhi Speech: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, कि पीएम मोदी (Pm Modi) को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, कि भाजपा और आरएसएस सिर्फ सत्ता की भूखी हैं, जो अपनी सत्ता की कुर्सी के लिए मणिपुर (Manipur Violence) ही क्या पूरे देश को जला सकती है। राहुल गांधी ने कहा, कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर सवाल पूछने पर एक बार भी संसद में जवाब नहीं दिया।
RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है।
जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है।
वहीं RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/NiehvGu1iU
— Congress (@INCIndia) July 27, 2023
बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर को जलाया
यूथ कांग्रेस की मीटिंग को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि आज 70 दिन के ज्यादा समय हो गया है। मणिपुर में हत्या, आगजनी जैसी घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं। जिससे देश की आत्मा जल रही है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन बीजेपी विपक्ष पर जहर उगल रही है। इससे यह साबित हो रहा है, कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश को जला रही है।
ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब
जनता के दुख से बीजेपी दरकिनार
मणिपुर और देश के अन्य हिस्सों में देश के लोगों के बीच लगातार हिंसा और बदले की भावना बढ़ती जा रही है। लेकिन पीएम तथा उनकी सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी सिर्फ सत्ता की भूखी है। सत्ता को हड़पने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. देश में कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच विचारधारा की लड़ाई लड़ी जा रही है। हम यह लड़ाई देश के संविधान को बचाने तथा भारत के लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.